Wednesday, May 26, 2021

अभिज्ञानशाकुन्तलम्

 

     अभिज्ञानशाकुन्तलम्



रचनाकार थे कालिदास।


उपमा सम्राट किसे कहा जाता है?


-कालिदास जी को


कितने अंक है?


-सात


नायक कौन है?


दुष्यन्त


नायिका कौन है?


शकुन्तला


"अभिज्ञानशाकुन्तलम्" नाटक की उपजीव्य का आधार क्या है?


-महाभारत का आदिपर्व।


"अभिज्ञानशाकुन्तलम्" नाटक का प्रारम्भ कैदी से होता है?


-नान्दी स्तुति से।


"रस -श्रृंगार रस


"अभिज्ञानशाकुन्तलम्" नाटक में कौन सा गुण है?


।-प्रसाद गुण।



शकुन्तला के पिता कौन थे?


-विश्वामित्र


शकुन्तला के धर्मपिता कौन थे?


उत्तर-कण्व


शकुन्तला की माता कौन थी?


मेनका


"अभिज्ञानशाकुन्तलम्" नाटक के विदूषक का नाम क्या था?


-माढव्य


शकुन्तला - दुष्यन्त का कैसा विवाह था?


-गन्धर्व विवाह


शकुन्तला को शाप कौन दिए?


-दुर्वासा


वसुमती कौन थी?


दुष्यन्त की द्वितीय पटरानी।


महर्षि कण्व का आश्रम कंहाँ था?


मालिनी नदी के तट पर।


राजा दुष्यन्त के आश्रम में आगमन पर कण्व ऋषि कंहाँ गए हुए थे?


सोमतीर्थ


शकुन्तला की प्रिय सखी कौन थी?


प्रियम्बदा।


शकुन्तला के पुत्र का नाम क्या था?


सर्वदमन (भरत)


अभिज्ञान क्या है?


अंगूठी का नाम।


शकुन्तला की अंगूठी कंहाँ गिर जाता है?


शचीतीर्थ में।




1-अभिज्ञानशाकुतलम का सर्वप्रथम अंग्रेजी अनुवाद "विलियमजोन्स" ने किया।

2-अभिज्ञानशाकुतलम का दुष्यंत नायक है-धीरोदात्त प्रकृति का।

3-अभिज्ञानशाकुतलम में रीति है -वेदर्भी ।

4-"अभिज्ञान" शब्द का अर्थ है-पहचान ।

5-शर्मिष्ठा के पिता थे-वृषपर्वा

6-शाप से मुक्ति के लिए दुर्वासा से "प्रियम्बदा" ने निवेदन किया।

7-गौतमी वृद्धा तापसी थी।

8-शकुन्तला को विदाई का संदेश दिया- कण्व ने।

9-परिजन का अर्थ है- सेवकजन।

10-निक्षेप का अर्थ है - धरोहर।


11-अभिज्ञानशाकुंतलं में समास है -मध्यम्पदलोपी

12-अभिज्ञानशाकुंतलं में कुल श्लोक 196

13-अभिज्ञानशाकुन्तलम में अंक है - 7

14-अभिज्ञानशाकुंतलं में नायक की प्रकृति है धीरोदात्त।

15-अभिज्ञानशाकुन्तल में नायिका की प्रकृति है मुग्धा

16- अभिज्ञानशाकुन्तलम के रचयिता - उपमा सम्राट महाकवि कालिदास हैं l

17- शकुंतला के जनक - विश्वामित्र व मेनका l

18- अवसितमंडना कौन है -शकुंतला

19- शर्मिष्ठा व ययाति के पुत्र का नाम -पुरु

20- कन्या कीदृशः अर्थः अस्ति ?- परकीयः


21- अद्य का यास्यति ? - शकुंतला

22- मुनीनां धनं किम अस्ति ?- संयम

23- प्रकृतिपेलवा का ? - शकुन्तला

24- वैतानास्त्वां वह्नयः पावयन्तु का वक्ता कौन है - काश्यप

25- कस्मिन समये शकुंतलाया: उत्स्व: भवति ?- कुसुम प्रसूति समये

26- सूर्योदये एव का शिखामज्जिता ? - शकुन्तला

27- वामहस्तोपहित वदना का अस्ति ?- शकुन्तला

No comments:

Post a Comment

Sanskrit Names of Medicinal Plants (herbs)

      Sanskrit Names of  Medicinal Plants (herbs) English Name         Sanskrit Name 1. Aconite     Vatsanaabha 2. Adlay / Jobs tears       ...